संसदीय राजभाषा समिति की दूसरी उपसमिति द्वारा एनटीपीसी पश्चिम क्षेत्र-1 मुख्यालय का निरीक्षण 21 अप्रैल को मुंबई में हुआ। माननीय सांसद एवं संयोजक श्री उज्ज्वल रमण सिंह ने निरीक्षण प्रश्नावली के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की और अपने कुशल मार्गदर्शन से अवगत कराया। माननीय सांसद एवं समिति सदस्य श्री शंकर लालवानी, डॉ सुमेर सिंह सोलंकी, श्री हरिभाई पटेल, श्री कुलदीप इंदौरा और श्री जियाउर्रहमान बर्क ने अपने बहुमूल्य सुझावों से राजभाषा हिंदी के उत्तरोत्तर प्रयोग को निरंतर प्रोत्साहित करने के लिए नेतृत्व किया । क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक श्री कमलेश सोनी ने स्वागत करते हुए निरीक्षण प्रश्नावली से संबंधित बिंदुओं पर आवश्यक विचार-विमर्श किया और उन पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया । कार्यकारी निदेशक (मानव संसाधन) श्री सी कुमार ने समिति के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समिति की आशाओं के अनुरूप कार्रवाई का आश्वासन दिया ।